अफगानिस्तान में ठंड से १०४ लोगों की मौत

( 2894 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 23 06:01

अफगानिस्तान में ठंड से १०४ लोगों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को पुष्टि की है कि ठंड के मौसम और भारी बर्फबारी के बीच पिछले दो हफ्तों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम १०४ लोगों की मौत हो गई है । शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार‚ प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता शफीउल्लाह रहीमी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ताखर‚ बदख्शां‚ निमरोज‚ कंधार‚ लगमन‚ गजनी‚ उरुजगन‚ जावजान‚ सारी पुल‚ फरयाब‚ पक्तिका‚ बल्ख‚ समांगन और बामियान से लोगों के मरने की खबर है।भुखमरी से जूझ रहे अफगानिस्तान में जहां कोई हीटिंग सिस्टम नहीं है‚ लोग अक्सर खुद को गर्म रखने के लिए कोयला‚ लकड़ी या तरल गैस का उपयोग करते हैं‚ जो कई मामलों में गैस रिसाव या कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण लोगों की मौत का गंभीर कारण है। अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में जनवरी के पहले सप्ताह से अत्यधिक ठंड का मौसम और बर्फबारी हुई है‚ जहां देश के कुछ क्षेत्रों में तापमान शून्य से ३० डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.