मेवाड़ टॉक फेस्ट: टीज़र एवं नए पोस्टर का विमोचन

( 2478 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 23 11:01

मेवाड़ टॉक फेस्ट: टीज़र एवं नए पोस्टर का विमोचन

उदयपुर । नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मेवाड़ टॉक फेस्ट का आयोजन सिटीएई के प्लसमेन्ट सेल हॉल में 23 जनवरी को होने जा रहा है। इसी कड़ी में फेस्ट के टीज़र का विमोचन किया गया।

शहर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संदीप विजयवर्गीय द्वारा टीज़र विमोचन किया गया, इस अवसर पर विजयवर्गीय ने फेस्ट की जानकारी ली एवं सफलता हेतु शुभकानाएं प्रेषित की। इसी के साथ नए पोस्टर का भी विमोचन किया गया, विमोचन नेहरू युवा केन्द्र से जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया, कार्यक्रम अधिकारी गोपाल वैष्णव ने किया।

विमोचन कार्यक्रम में टीम के सदस्य प्रीतम टांक, प्रो. सतीश अग्रवाल, हिमानी शर्मा, दीपांशु, मनीष जैन, जगदीप मेपावत आदि उपस्थित रहे।

मेवाड़ टॉक फेस्ट के समन्वयक विकास छाजेड़ ने बताया कि एक दिवसीय इस फेस्ट में सीएनएन न्यूज़ 18 के वरिष्ठ एंकर आनंद नरसिम्हन, पेसिफिक विश्वविद्यालय समूह के आयोजना एवं नियंत्रण विभाग अध्यक्ष प्रो. बी.पी. शर्मा, आईआईएमसी नई दिल्ली की प्रो. संगीता प्रणवेन्द्र एवं सुरक्षा विशेषज्ञ, लेखक अभिनव पंड्या अतिथि होंगे।

23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती होने के अवसर पर फेस्ट की थीम "पराक्रमी भारत" रखकर उन्हें आदरांजली अर्पित की गई है। फेस्ट में प्रवेश हेतु पूर्व पंजीकरण अनिवार्य रहेगा जो कि पूर्णतया निःशुल्क रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.