मल्टीस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में 630 रोगी हुए लाभान्वित

( 2227 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 23 13:01

मल्टीस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में 630 रोगी हुए लाभान्वित


उदयपुर। त्रिशला जाग्रति मंच एंव पेसेफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में हिरणमगरी से. 14 स्थित वरदान ग्रुप ऑफ स्कूल में एक दिवसीय मल्टीस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
सुन्दरलाल जैन ने बताया कि शिविर में जिसमें 630 रोगी लाभान्वित हुए। पेसिफिक हाॅस्पीटल के सभी विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. के.आर.शर्मा,डाॅ.राजरानी शर्मा,डाॅ. अतुलाभ वाजपेयी डाॅ. साक्षी सहित सहित 40 चिकित्सकों का शिविर में उल्लेखनीय योगदान देने पर सम्मानित किया गया।
मंच की अध्यक्ष डाॅ.किरण जैन ने बताया कि शिविर मंे रोगियों को फिजिशियन,स्त्री रोग, त्वचा रोग,हड्डी रोग,बाल रोग,नेत्र रोग,नाक,कान, गला रोग,ब्लड शुगर, ईसीजी, दन्त रोग चश्मों व दवाईयांे का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ योगेश अखावत,पूनम जैन, डाॅ. जिनेन्द्र शास्त्री,राजराजेश्वर जैन,लविश जैन,विशाखा जैन,आशा सिंघवी,सहित अनेक सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.