सात दिवसीय कब मास्टर फ्लाक लीडर शिविर शिविर प्रारम्भ

( 2221 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 23 11:01

सात दिवसीय कब मास्टर फ्लाक लीडर शिविर शिविर प्रारम्भ

पेसिफिक कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन के प्रथम वर्ष डी.एल.एड. (बी.एस.टी.सी.) के छात्रों का सात दिवसीय कब मास्टर फ्लाक लीडर शिविर का उद्घाटन प्रो. के. के. दवे कुलपति के मुख्य आतिथ्य श्री दिलीप कुमार जैन, प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि., देबारी के विशिष्ठ आथित्य एवं संस्था निदेशक डॉ. खेल शंकर व्यास की अध्यक्षता में हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुआ। शिविर प्रभारी डॉ. कविता सागर ने बताया इस शिविर में 95 छात्राध्यापक भाग ले रहे है। शिविर संचालक प्रदीप मेघवाल द्वारा 7 दिनों में विभन्न प्रशिक्षणों द्वारा छात्राध्यापको को दक्ष किया जायेगा। इस अवसर पर मुकेश ने हेडक्वाटर कमिश्नर ने रायफल शूटिंग पर विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजक डॉ. लक्ष्मी नारायण चैबीसा ने तथा आभार डॉ. कपिलेश तिवारी, विभागाध्यक्ष ने दिया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.