एम पी यु ए टी में मनाया युवा दिवस 

( 2948 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 23 05:01

एम पी यु ए टी में मनाया युवा दिवस 

उदयपुर । राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जी की 160 वीं जयंती मनाई गई और उनकी भव्य आदम कद मूर्ती के समक्ष पुष्पांजलि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने युवा दिवस के अवसर पर स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि स्वामी जी ने अल्प आयु में ही पूरे विश्व को मानवता और भाईचारे का संदेश दिया था। उनके द्वारा बताए आपसी प्रेम, जीवन में संघर्ष, जागृत होने अपने समाज और मानवता के लिए कार्य करने, अपने लक्ष को प्राप्त करने के लिऐ अथक परिश्रम करने, एकाग्रता, समर्पण, धर्म और अध्यात्म की बाते आज भी हम सब के लिऐ प्रांगिक हैं।
छात्र कल्याण अधिकारी कार्यलय द्वारा अयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर  छात्र कल्याण अधिकारी डॉ मुर्तजा अली सलोदा, डॉ आर ए कौशिक निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ बी एल बाहेती आवासीय निर्देशन, डॉ महेश कोठारी निदेशक आयोजना एवं परीवेक्षण, डॉ वीरेन्द्र  नेपालिया विशेषाधिकारी - कुलपति, महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, डॉ पी के सिंह ( सीटीएई), डॉ लोकेश गुप्ता( सीडी एफ टी), डॉ बी के शर्मा (सीओएफ), डॉ सुबोध शर्मा, जन संपर्क अधिकारी, श्री नारायण सिंह चौहान व्यक्तिगत सचिव - कुलपति, डॉ जय कुमार मेहरचंदानी, एडीएसडब्ल्यु सीटीएई, डॉ गायत्री तिवारी ए डी एस डब्ल्यू सामुदायिक विज्ञान, श्री सत्येंद्र यादव केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष एवं युवा छात्रों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया | कार्यक्रम मे सीटीएई के छात्रो: एकता, सुरेंद्र, मनीष, नताशा, अंकित कुमार ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के विभिन्न प्रेरणास्पद पहलुओं को एक सार रूप  मे वर्णित किया । केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष श्री सत्येंद्र यादव ने सभी युवाओ को संबोधित कर छात्रों का उत्साह वर्धन किया। डॉ सलोदा  ने अपने संबोधन से स्वामी जी के जीवन से कई महत्त्वपूर्ण संदेश दिए एवं विश्वविद्यालय मे होने वाले 12 दिवसीय विवेकानंद जयंती कार्यक्रम की जानकारी दी तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.