पेसिफिक कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर में 6 दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय कला महोत्सव का शुभारंभ

( 2297 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jan, 23 04:01

पेसिफिक कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर में 6 दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय कला महोत्सव का शुभारंभ

पेसिफिक विश्वविद्वालय में 6 दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय कला महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अरविन्द द्विवेदी, ख्यातनाम ज्योतिष व गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड हॉल्डर, कुलसचिव शरद कोठारी, कुलपति डॉ. के.के. दवे द्वारा किया गया।

इस 6 दिवसीय महोत्सव में कलाकार लाइव शो, कला कार्यशाला, फोटोग्राफी व संगीत की बारीकियों के बारें में विद्यार्थियों को अवगत करायेगें। इस अवसर पर अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के कलाकार जिक विलेनुआ (फिलिपिन्स), हमादी बेन नैया (ट्यूनिशिया), प्रोफेसर केलचिरा किमोनी (जापान), डॉ. गोपाल प्रसाद (जयपुर, भारत), प्रोफेसर वेकेंटपति (चैन्नई, भारत), प्रोफेसर क्लैमेन्स (साउथ कोरिया), प्रोफेसर हरून राशीद (बांग्लादेश), सुंदर यादव (नेपाल), केमिला गेमेज (श्रीलंका) एवं प्रदीप जगदानन्द (मुंबई, भारत) मौजूद थे। इन ख्यातनाम कलाकारों द्वारा कला के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया जाएगा।

उदयपुर संभाग के लिये इस प्रकार का आयोजन कला में रूचि रखने वालो के लिये कला जगत को सिखने का सुनहरा अवसर होगा। पेसिफिक कॉलेज ऑफ फाइन आटर््स के डायरेक्टर प्रो. राजेश यादव ने बताया कि शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से विद्यार्थियों को लाने व भेजने के लियें बस की व्यवस्था की गयी हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.