शहर के ऐतिहासिक तपोभूमि लालीवाव मठ के तत्वावधान में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी परम पूज्य सद्गुरुदेव श्रीमहंत श्री नारायणदासजी महाराज की विशंत (20वीं) पुण्यतिथि के पावन अवसर पर अनन्त श्री विभुषित जगद्गुरु स्वामी श्री रामानन्दाचार्यजी महाराज 723वीं जयन्ती एवं नानीबाई रो माईरो कथा का भव्य आयोजन 10 से 14 जनवरी 2023 को आयोजित किया जा रहा है ।
मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर हरिओमदासजी महाराज ने बताया कि आयोजन जिसमें 10 से 13 जनवरी तक नानी बाई रो मायरो कथा (मेवाड़ी भाषा में) प्रतिदिन दोपहर 1.30 से 5 बजे तक कथा व्यास महंतश्री रामदासजी महाराज, केलुखेड़ा, जावद, निमच (म.प्र.) के मुखारविन्द से होगा एवं प्रतिदिन के कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेंगे-
10 जनवरी को गुरुपादुका पूजन व अभिषेक प्रातः 9 बजे से, महारुद्राभिषेक (श्री स्वामी रामानंद सरस्वती वेद पाठशाला एवं प्रदोष मण्डल द्वारा) सायं 6 बजे से । 11 जनवरी को गणपति महापूजा व भगवान पद्मनाभ का अभिषेक प्रातः 9 बजे से, साहित्य समारोह रात्रि 8 बजे से । 12 जनवरी को हनुमानजी अभिषेक ¬प्रातः 9 बजे से, सुन्दरकाण्ड (श्रीराम संकीर्तन मण्डल, तलवाड़ा द्वारा) रात्रि 8 बजे से, 13 जनवरी को कथा समापन सायं 5 बजे, हनुमान चालीसा व भजन संध्या सायं 7 बजे से । 14 जनवरी को जगद्गुरु स्वामी श्री रामानन्दाचार्यजी महाराज जयंती शौभायात्रा प्रातः 10 बजे, स्वामीजी के प्रति श्रद्धासुमन, भोजन व महाप्रसादी दोपहर 1 बजे होंगे ।
इस अत्यंत पुण्यदायक अनुष्ठान व कथा श्रवण का दिव्य लाभ लेने हेतु आपश्री सपरिवार सादर आमंत्रित है । नानी बाई की कथा से भगवान के प्रति अपना विश्वास दृढ़ करें एवं पुण्य के भागी बने ।