करण, दिशान व दिव्यांक कराटे ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण

( 2024 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jan, 23 13:01

करण, दिशान व दिव्यांक कराटे ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण

 जिला मॉडर्न शोतोकान कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई 18 वीं कलर बेल्ट ग्रेडिंग व प्रथम ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में अभिनव स्कूल गायरियावास स्थित आरसीकेके मार्शल आर्ट्स एकेडमी के तीन खिलाड़ियों करण मेनारिया, दिशान खंडेलवाल व दिव्यांक मेनारिया ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।
तीनों ही खिलाडी विगत 6 वर्षाे से जिला मॉडर्न शोतोकान कराटे एसोसिएशन के सचिव व  आरसीकेके मार्शल आर्ट्स एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई पंकज चौधरी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। चौधरी ने बताया क़ि तीनों खिलाडी कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिताओ में पदक जीत चुके हैं। हाल ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में करण मेनारिया ने स्वर्ण पदक जीता था। तीनांे खिलाड़ियों की बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में सेंसेई संजू सिंह, सेंसेई आशीष शर्मा व सेंसेई ललित वैष्णव निर्णायक के रूप  में मौजूद रहें। कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में कुल 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.