SPSW शिविर प्रारम्भ

( 2752 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 22 14:12

SPSW शिविर प्रारम्भ

पेसिफिक कॉलेज ऑफ टीचर्स एज्यूकेशन में अध्ययनरत बी.एड प्रथम वर्ष व बी.एस.सी. बी.एड/बी.ए. बी.एड द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्राध्यापकों के पाँच द्विवसीय ैन्च्ॅ शिविर का प्रारम्भ अशोक सिन्धी पूर्व शिक्षा उपनिदेशक के मुख्य आतित्य एवं डाँ खेल शंकर व्यास निदेशक की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। निदेशक व्यास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर के उदेश्यों एवम् करणीय कार्यो की जानकारी दी। विभागाध्यक्ष डाँ. कपिलेश तिवारी ने पाँच द्विवसीय शिविर के दैनिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर डाँ गुनीत मोंगा प्रभारी योग विभाग ने योग शिक्षा की जानकारी दी। साथ षिविर सहप्रभारी डॉ कविता सागर ने षिविर का महत्व बताते हुए कहा कि उक्त षिविर से छात्रों का सर्वांगिण विकास होगा।

शिविर का संचालन डाँ लक्ष्मीनारायण चौबीसा ने किया एवं आभार दिलीप सिंह चौहान ने दिया। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.