सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित

( 3267 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 22 13:12

सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भण्डार लि0 जिंक नगर चित्तौडगढ द्वारा जिंक नगर ऐक्जुकेटिव कल्ब सभागार में इण्डेन सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य संरक्षक घनश्यामसिंह राणावत , मुख्य अतिथि श्रीमति रति शर्मा एवं इण्डियन आॅयल के सेल्स मैनेजर चित्तौडगढ ऐरिया जितेन्द्र मीणा उपस्थित थे। कार्यक्रम में 200 से अधिक महिलाओं को एलपीजी गैस सिलेण्डर से होने वाली अकास्मिक दुघर््ाटनाओं से बचाव एवं सांवधानियों के बारें में पुर्ण जानकारी दी गयी। सुरक्षा के मापदण्ड के आधार पर 10 किलोग्राम कम्पोजिट सिलेण्डर के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक प्रयोग कर सुरक्षित रहते हुए उपयोग की जानकारी दी। अन्त में सभी उपभोक्ताओं को इण्डेन गैस के किसी भी कार्य के लिए सदैव किसी भी प्रकार का सहयोग उपलब्ध करवाने के वादे के साथ इण्डेन सुरक्षा जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक के विमल पाण्ड्या, दीपक पटेल एवं मिनाक्षी कुमावत का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन हिन्दुस्तान जिंक कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भण्डार के कोष्याध्यक्ष मनीष कुमार भटट् ने किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.