जिंक नगर में इंटर जिंक क्रिकेट टूर्नामेंट में दीपक सोपोरी और विजय राव की शानदार बल्लेबाजी

( 2471 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Dec, 22 10:12

महिला टीम के मैच में जमुना, संगम और नीलम का बेहतरीन प्रदर्शन

जिंक नगर में इंटर जिंक क्रिकेट टूर्नामेंट में दीपक सोपोरी और विजय राव की शानदार बल्लेबाजी

चंदेरिया लेड जिंकस्मेल्टर द्वारा जिंकनगर में आयोजित इंटर जिंकटूर्नामेंट में सीएससी मैनेजमेंट और स्कूल टीचर्स के बीच हुए मैच में स्कूल टीचर्स की टीम ने रोमांचक मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हएु 37 रनों से मैच जीत लिया। जिंकस्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में 16 ओवर 3 गेंदो पर सीएससी मैनेजमेंट की टीम 95 रनों पर आॅल आउट हो गयी। प्लेयर आॅफ द मैच एवं बेस्ट बेट्स मैन आॅफ टेनिस टूर्नामेंट जिंकस्कूल के विजय राव रहे उन्होंने 50 गेंदो में 45 रन बनाएं जिसमें 5 चैके शामिल थे। वहीं सीएससी मैनेजमेंट की टीम से दीपक सोपोरी ने 33 गेंदो में 6 चैको की मदद से 40 रन का योगदान दिया लेकिन उनकी अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद मैनेजमेंट की टीम नही जीत पायी। फीमेल एम्प्लोयी और टीम राॅक के बीच हुए मैच में टीम राॅक की जमुना प्लेयर आॅफ द मैच रही। फीमेल एम्प्लोयी की टीम ने 66 रनों का स्कोर खडा किया जिसके जवाब में टीम राॅक ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर 9 विकेट से जीत दर्ज की। टीम राॅक की जमुना ने 37 गेंदो में 4 चैके और 1 छक्का लगाते हुए 31 रनों का योगदान दिया। संगम चैहान ने 30 गेंदो में 25 रन बनाए। इससे पूर्व वामन और एसएस कंपनी के बीच हुए फाइनल मैच में वामन के 82 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 5 विकेट से जीत हांसिल की। एसएस कंपनी की ओर से एसएस बकुल ने 31 गेंदो में 32 रन जिसमें 4 चैके शामिल थे, सुरेन्द्र सिंह ने 12 गेंदो में 4 चैको की मदद से 18 रन बनाएं। एसएस कंपनी के राहुल दमामी ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके। रोशन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिये। बिजनेस पार्टनर के मैच में बेस्ट बेट्समैन केपीएस के देवीलाल, बेस्ट बाॅलर यूरोस्माइल के शंकर गोस्वामी, प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट वामन के शंकर रहे। मैनेजमेंट एवं स्कूल के मध्य हुए मैच में बेस्ट बाॅलर नरेश आमेटा, प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट भावेश शर्मा रहे। वहीं महिला मैच में बेस्ट बाॅलर संगम और जमुना, बेस्ट बेट्समैन नीलम राठौड रही। प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट का खिताब जमुना को दिया गया। मैच के दौरान लोकेशन हेड दीपक सोपोरी, आयोजन समिति के अध्यक्ष यूनिट वन इकाई प्रधान कमोद सिंह ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति के पीएस राठौड, दिलीप सिंह, जीएनएस चैहान, विनोद वर्मा, घनश्याम पुरोहित, विमल पण्ड्या, नरेंद्र गहलोत, इंद्रजीत सिंह भाटी एवं विजय राव ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया। एसएस कंपनी के अशोक कुमार,आर के वाघेला, वामन से विरेन्द्र सिंह राणावत उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.