लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने किया वार्षिक कैलेंडर उदयपुर ’मेवाड‘ के श्री विष्णु देवालय‘ का विमोचन

( 4447 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Dec, 22 04:12

लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने किया वार्षिक कैलेंडर उदयपुर ’मेवाड‘ के श्री विष्णु देवालय‘ का विमोचन

उदयपुर । महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेषन उदयपुर के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने महाराणा मेवाड हिस्टोरिकल पब्लिकेषन्स ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा प्रकाषित वार्शिक कैलेंडर उदयपुर ’मेवाड‘ के श्री विष्णु देवालय‘ का विमोचन किया। 
कैलेंडर विमोचन के अवसर पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने कहा कि मेवाड राज्य शैव सम्प्रदाय की पालना करता रहा है फिर भी मेवाड ने सदा सभी धर्मों एवं सम्प्रदायों का मान-सम्मान कर उनका मेवाड में स्वागत किया है। इसी कारण मेवाडनाथ परमेश्वरा जी महाराज श्री एकलिंगनाथ जी की इस पावन धरा पर आज सनातन, वैष्णव, वल्लभकुल, निम्बार्क, कबीरपंथी, रामस्नेही आदि सम्प्रदायों का प्रभाव भी प्रमुखता से पाया जाता है। मेवाड ने सर्वधर्म सम्भाव की भावना को सदा अपनाए रखा है।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के सहयोग से प्रकाशित नववर्श २०२३ के वार्शिक कैलेंडर में इस बार उदयपुर ’मेवाड‘ के श्री विष्णु देवालयों की प्रमुख स्वरुपों को दर्षाया गया है। कैलेंडर में सर्वप्रथम मेवाड के आराध्यदेव परमेष्वराजी महाराज श्रीएकलिंगनाथजी का चित्र दिया गया है। वार्षिक केलेण्डर में मुख्यतः ठाकुर जी श्री जगन्नाथ रायजी, जगदीश मन्दिर, ठाकुर जी श्री गोकुल चन्द्रमा जी, ठाकुर जी श्री जगत शिरोमणि जी, ठाकुर जी श्री जवान सूरज बिहारी जी (श्री बांकडे बिहारी जी), ठाकुर जी श्री एजन स्वरूप बिहारी जी, ठाकुर जी श्री उदयश्यामजी, कैलासपुरी स्थित ठाकुर जी श्री विष्णु एवं उदयसागर स्थित ठाकुर जी श्री उदयश्यामजी को दर्शाया गया है। कैलेंडर में जनवरी से दिसम्बर तक के पृश्ठों के साथ ही दो पृश्ठ में उदयपुर ’मेवाड‘ के अन्य प्रतिष्ठित विष्णु देवालयों के चित्रों को दर्शाते हुए ऐतिहासिक जानकारी प्रदान की गई है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.