राजस्थान की पहली महिला फीडे आर्बिटर

( 2533 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 22 13:11

लेकसिटी के शतरंज इतिहास में नया अध्याय

राजस्थान की पहली महिला फीडे आर्बिटर

विश्व शतरंज महासंघ द्वारा लेकसिटी उदयपुर की मोनिका साहू को 4th फीडे काउंसलिंग मैं फीडे आर्बिटर टाइटल दिया गया जेरूसलम इजरायल मैं आयोजित 25 नवंबर को मीटिंग में फीडे आर्बिटर टाइटल दिया गया यह राजस्थान के इतिहास में पहली महिला है जिन्हें फिर आर्बिटर से नवाजा गया चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया की मोनिका ने बतौर निर्णायक 11 से अधिक प्रतियोगिताओं में कार्य किया है उन्होंने कई राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय, व अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्रतियोगिताओं में बतौर निर्णायक काम किया है यह शहर के लिए बड़े गर्व की बात है की राजस्थान की पहली महिला फीडे आर्बिटर उदयपुर लेकसिटी से बनी है लेकसिटी से शतरंज प्रशिक्षक व लेकसिटी के सचिव विकास साहू ने बताया की इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव भारद्वाज व अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सभी खिलाड़ियो को शुभकामनाएँ दी और शतरंज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

 

https://ratings.fide.com/profile/5064643/arbiter_organizer

https://ratings.fide.com/profile/5064643

 

https://ratings.fide.com/profile/5064643/arbiter_organizer

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.