बीएन प्रबंधन और वाणिज्य महाविद्यालय मे मोटिवेशन लेक्चर का आयोजन 

( 4078 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 22 13:11

बीएन प्रबंधन और वाणिज्य महाविद्यालय मे मोटिवेशन लेक्चर का आयोजन 

प्रबंधन विभाग, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, ने शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में कर्नल सी एम्  दीक्षित, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन। जिसमे कर्नल सी एम्  दीक्षित ने " बिज़नेस ऐटिकेटस एंड कॉर्पोरेट गवर्नेंस  " पे सेमिनार लिया । इसमें उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरक वक्ता व नेत्रतत्व गुणवक्ता के विषय में कुछ कार्य करना सिखाया और बड़े पैमाने पे उद्योगों को सुचारु रूप से चलने के लिए बताया जिससे विद्यार्थियों को पर्सनल इंटरव्यू, उद्योग साक्षत्कार, मोबाइल सभ्य व्यव्हार व सामाजिक सभ्य व्यव्हार  के गुर सिखाये व बच्चो का मनोबल बढे उसके लिए उनको प्रोत्साहित किया।  माननीय अध्यक्ष महोदय प्रोफेसर ऍन  बी सिंह जी  ने अपने स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया।  वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के अधिष्ठाता डॉ राजेंद्र सिंह शक्तावत ने ऐसे और सेमिनार करवाने पर जोर देते हुए कहा की हम छात्रों को निरंतर ऐसे अवसर प्रबंधन विभाग में देने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे उनका इंटेलेक्चुअल विकास हो सके।  विभागाध्यक्ष ने डॉ रजनी अरोरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ शुभी धाकड़, डॉ  सुतीक्ष्ण सिंह राणावत , डॉ डिंपल सिंह गौड़, डॉ राहुल खन्ना व डॉ  शिल्पी पारीख ने किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.