सुनक ने भारत के साथ एफटीए को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई

( 1829 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 22 10:11

सुनक ने भारत के साथ एफटीए को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री त्रषि सुनक ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत करने पर अधिक ध्यान देने की योजना के तहत भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर अपने देश की प्रतिबद्धता को दोहराया है। भारतीय मूल के नेता सुनक ने पिछले महीने प्रधानमंत्री पद का कार्यंभार संभालने के बाद से मुख्य विदेश नीति के संबंध में सोमवार रात को पहली बार भाषण दिया और दुनिया भर में स्वतंत्रता के ब्रितानी मूल्यों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता और अपनी विरासत पर बात की। उन्होंने इस दौरान चीन के संदर्भ में चीजों को अलग तरह से करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि चीन ब्रिटेन के मूल्यों एवं हितों को प्रणालीगत चुनौती दे रहा है। सुनक ने कहा, राजनीति में आने से पहले मैंने दुनियाभर के कारोबार में निवेश किया और हिंद-प्रशांत में अवसर काफी अच्छे हैं। उन्होंने कहा, 2050 तक वैश्विक विकास में आधे से अधिक योगदान हिंद-प्रशांत का होगा, जबकि यूरोप और उत्तर अमेरिका का योगदान एक चौथाईं ही होगा, इसीलिए हम सीपीटीपीपी ाप्रशांत-पार साझेदारी के लिए वृहद और प्रगतिशील समझौते में शामिल हो रहे हैं, भारत के साथ नया एफटीए कर रहे हैं और इंडोनेशिया के साथ भी हमारा एक समझौता है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.