भारत जी-20 देशों के साथ डिजिटल ढांचे को प्रोत्साहन देगा : अमिताभ कांत

( 2157 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 22 10:11

भारत जी-20 देशों के साथ डिजिटल ढांचे को प्रोत्साहन देगा : अमिताभ कांत

विकसित एवं विकासशील देशों के समूह जी-20 में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने मंगलवार को कहा कि भारत अन्य देशों के साथ मिलकर डिजिटल सार्वजनिक ढांचे को बढ़ावा देगा ताकि वित्तीय समावेशन एवं सेवा आपूर्ति को बेहतर किया जा सके। भारत एक दिसंबर से जी20 का औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद संभालने जा रहा है। फिलहाल इस समूह की कमान इंडोनेशिया के पास है। कांत ने कार्नेगी इंडिया की तरफ से यहां आयोजित सातवें ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जी20 की अध्यक्षता ऐसे समय संभालने जा रहा है जब दुनिया उथलपुल भरे दौर से गुजर रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.