छह दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का आगाज

( 2530 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 22 14:11

सर्वागीण विकास के लिए सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक  - प्रो. सारंगदेवोत

छह दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का आगाज

उदयपुर  जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से आयोजित छह दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का शुभारंभ सोमवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. रचना राठौड, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठौड ने संस्था का झण्डारोहण कर किया। प्राचार्य डॉ. सरोज गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि छह दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान छात्र छात्राओं की 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, बेडमिंटन, शतरंज, टीटी, मेहंदी , एकाभिनय, विचित्र वेभभूषा, आशुभाषण , रंगोली, युगल नृत्य, फेस पेन्टिंग, काव्य पाठ, मांडना, समूह नृत्य, केश सज्जा, वन मिनिट शो, विदाउट गैस कुकिंग, नेल आर्ट, एकल गीत, प्रश्नोत्तरी, सलाद डेकोरेशन, एकल नृत्य, समूह गीत प्रतियोगिता एवं अंतिम दिन मिस्टर एवं  मिस एलएमटीटी का आयोजन किया जायेगा। प्रो. सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि सर्वागीण विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ महाविद्यालय द्वारा आयोजित सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है जिससे शरीर, स्वस्थ एवं तंदुरस्त रहेगा। समारोह का संचालन डॉ. हरीश चौबीसा ने किया जबकि आभार डॉ. रचना राठौड़ ने दिया। समारोह में प्रो. सारंगदेवोत ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई एवं खिलाड़ियो को दिये जाने वाले स्पोट्स किट का भी विमोचन किया।
ये रहे विजयी:-
खेल प्रभारी डॉ. रोहित कुमावत ने बताया कि सोमवार को हुई मेहंदी प्रतियोगिता में सुगना कुमारी प्रजापत - प्रथम, मिनाक्षी झाला, आशा कुम्हार - द्वितिय, आरजू भोजान तृतीय स्थान पर रही। छात्राओं की  100 मीटर रेस में कविता गुर्जर प्रथम, हेमलता डांगी द्वितिय, प्रियंका मेनारिया तृतीय, 400 मीटर में सुमन रेगर प्रथम, कविता गुर्जर द्वितिय, अणची जाट तृतीय, छात्र वर्ग में 100 मीटर रेस में हिम्मत सिंह प्रथम, ममनेश पन्नु द्वितिय, विकास गहलोत तृतीय, 200 मीटर में हरदानराम प्रथम, कार्तिक द्वितिय, हिम्मत सिंह तृतीय, 400 मीटर में रामलाल प्रथम, हिम्मत सिंह द्वितिय, अभिषेक तृतीय, आशुभाषण में ओम प्रकाश प्रथम, योगिता, गोपाल कंवर द्वितिय, अनिल मेघवाल तृतीय, मुकाभिनय में कार्तिक वैष्णव प्रथम, विमला सुथार द्वितिय, प्रियांशु जैन तृतीय  स्थान पर रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को आगामी दिनोे में होने वाले वार्षिकोत्सव समारेाह में पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में डॉ. हरीश मेनारिया, डॉ. शानु शक्तावत, डॉ. प्रमिला पूर्बिया, डॉ. मनीष पालीवाल, देवेन्द्र पालीवाल, डॉ. तिलकेश आमेटा, डॉ. इंदू आचार्य, डॉ. गुणबाला आमेटा, डॉ. नीलम तिवारी, डॉ. अमित दवे, डॉ. नीतु बाला दाधीच, डॉ. मीनेश भटट् ने सहयोग दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.