शिक्षक-विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित

( 2467 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 22 15:11

शिक्षक-विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित

उदयपुर। सुशीला-प्रतापसिंह भाणावत चैरिटेबल ट्रस्ट नया बाजार कानोड़ एवं तुलसी अमृत निकेतन, कानोड़ के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक-विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन तुलसी अमृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कानोड़ में किया गया। तुलसी अमृत निकेतन के संचालक मनोज भानावत ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि सुशीला-प्रताप भाणावत चैरिटेबल ट्रस्ट ने यह आयोजन हमारे संस्थान में किया।
मुख्य अतिथि लोककलाविद डॉ. महेंद्र भानावत ने कहा कि विद्यार्थी को वर्तमान में रहकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के प्रयत्न करने चाहिएं। ज्यादा पुरातन तथा भविष्य के बारे नहीं सोचना चहिए। अपने परिवार के साथ हमेशा अपने घर की भाषा में ही बात करनी चाहिए। इससे परिवार में अपनेपन की भावना प्रबल होगी।
ट्रस्ट के सचिव प्रो. शूरवीरसिंह भाणावत ने बताया कि विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व का विकास बैलेंस रूप में करना चाहिए। इसके लिए ज्ञान, स्वास्थ, स्प्रिचुअल तथा वेल्थ में समान रूप से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरियों के हालात बदतर होते जा रहे हैं। हाल ही में सरकार ने संसद में बताया की 2014 से 2022 के मध्य केंद्र में सरकारी नौकरी के लिए 22 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए जबकि नौकरी मात्रा 7.22 लाख युवकों को मिली। अर्थात मात्रा 0.33 प्रतिषत। इसलिए सरकारी नौकरी की तरफ न भागकर अपनी स्किल का विकास कर वैकल्पिक उपायों पर विचार करना चाहिए। समारोह में कानोड़ स्तर पर कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इनमें तुलसी अमृत अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिद्धि दाणी को वाणिज्य वर्ग में 94.6 प्रतिषत, राजल शक्तावत को विज्ञान वर्ग में 93 प्रतिषत अंक तथा उग्रसेन कुमारी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कोमल प्रजापत को कला वर्ग मे 91 प्रतिषत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उत्कृष्ट शिक्षण कर गुणात्मक शत प्रतिशत परिणाम प्रदान करने पर अर्थशास्त्र में तुलसी अमृत अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल़ की शिक्षिका हर्षप्रभा कुदाल, कृषि रसायन विज्ञान में शिवराजसिंह सारंगदेवोत तथा भूगोल में चतुर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल़ के शिक्षक ओंकारलाल गोपावत को सम्मानित किया गया।
समारोह में ट्रस्ट के सदस्य श्रीमती सुमित्रा कुदाल, श्रीमती मीनाक्षी लसोड़, डॉ कल्पना भाणावत भी उपस्थित रहे। गणमान्य अतिथि के रूप में डॉ तुक्तक भानावत, सीए आलोक लसोड, सीए हितेश कुदाल, सोहन भाणावत, निर्भयसिंह राव, संजय भाणावत तथा तेरापंथ महिला मंडल के सदस्य, पेंशनर समाज के अध्यक्ष जवाहर नागोरी तथा तुलसी अमृत निकेतन संस्थान के कार्यकारी सदस्य, शिक्षकगण उपस्थित रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र भाणावत की तरफ से डॉ. कल्पना भाणावत ने तथा तुलसी अमृत निकेतन की तरफ से प्रिंसिपल हेमंत पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन राजेश वया ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.