बोलसोनारो ने ब्राजील के चुनाव परिणाम को दी चुनौती

( 3022 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 22 09:11

बोलसोनारो ने ब्राजील के चुनाव परिणाम को दी चुनौती

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने चुनाव में मिली हार के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद मंगलवार को सॉफ्टवेयर संबंधी किसी दिक्कत (बग) का हवाला देते हुए चुनाव परिणाम पर सवाल उठाए। उन्होंने निर्वाचन प्राधिकारियों से देश की अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिये डाले गए मतों को रद्द करने की मांग की। बहरहाल, विशेषज्ञों का कहना है कि इस बग से परिणाम की विश्वसनीयता पर कोई असर नहीं पड़ा। राष्ट्रपति बोलसोनारो और उनकी लिबरल पार्टी की ओर से 33 पन्नों की अपील दायर करने वाले वकील ने कहा कि मतों को रद्द किए जाने के बाद बोलसोनारो के पास 51 प्रतिशत वैध मत रहेंगे और वह चुनाव में पुन: जीत जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.