सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर 61,500 अंक के पार

( 3184 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 22 09:11

सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर 61,500 अंक के पार

मुंबईं । स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसईं सेंसेक्स 92 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर मजबूत रख के बीच बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 91.62 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,510.58 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एक समय यह 361.94 अंक तक चढ़ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.05 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,267.25 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, डॉ. रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, मारति, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और आईंसीआईंसीआईं बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व शामिल हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैकि रख सकारात्मक रहने के साथ घरेलू शेयर बाजार सतर्कता के साथ लाभ में रहे। वास्तव में निवेशकों को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे की प्रतीक्षा है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.