भुवी जैसे सीनियर खिलाडियो से सीखे गुर से मदद मिली : अर्शदीप

( 1866 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 22 08:11

भुवी जैसे सीनियर खिलाडियो से सीखे गुर से मदद मिली : अर्शदीप

नेपियर । भारत के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा है कि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर खिलाडियो से जो गुर सीखे हैं उससे उन्हें अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने में मदद मिली।
अर्शदीप ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 37 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
डकवर्थ-लुईंस पद्धति के तहत यह मुकाबला टाईं रहा।
अर्शदीप ने बीसीसीआईं.टीवी पर मोहम्मद सिराज से बात करते हुए कहा, मैं हमेशा टीम के सीनियर गेंदबाजों से सीखने की कोशिश करता हूं, जैसे मैं आपसे हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी और भुवी भाईं (भुवनेर कुमार) से नकल बॉल तथा यॉर्कर (मोहम्मद) शमी भाईं से सीख रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं हमेशा खुद को प्रतिदिन बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं और जब भी जरूरत होती है टीम के लिए योगदान देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिम्मेदारी लेकर अच्छा प्रदर्शन करूं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.