साध्वी जी के महामंत्रोच्चार से आगाज हुआ मेवाड़ स्तरीय वृहद श्रावक सम्मेलन

( 1937 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Nov, 22 05:11

साध्वी जी के महामंत्रोच्चार से आगाज हुआ मेवाड़ स्तरीय वृहद श्रावक सम्मेलन

भीलवाडा । साध्वी श्री डॉ. परमयशा जी के सानिध्य में एवं आचार्य श्री भिक्षु सेवा संस्थान के तत्वावधान में "मेवाड़ स्तरीय वृहद श्रावक सम्मेलन का आयोजन स्थानीय केशव हॉस्पिटल के पास स्थित "भिक्षु विहार" में किया गया जिसमें पांच सौ से भी अधिक श्रावकों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम संयोजक गौतम दुगड़ में बताया कि साध्वी श्री जी के महामंत्रोच्चार से श्रावक सम्मेलन का आगाज हुआ , जिसमे "उत्कर्ष जोन" की बहनों ने मंगलाचरण गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष दिनेश कांठेड़ ने किया ।
साध्वी श्री डॉ परमयशा जी ने अपने उद्धबोधन में श्रावक की परिभाषा बताते हुए कहा कि जिस तरह से तेरापंथ धर्मसंघ में साधु साध्वियों का महत्व है वैसे ही श्रावक का भी बहुत महत्व हैं । श्रावकों को हमेशा धर्म आराधना करते रहना चाहिए ।
साध्वी श्री मुक्ताप्रभा जी ने भी सभी को प्रेरणा पाथेय प्रदान किया । इस मौके पर साध्वी परिवार ने सामूहिक गीतिका का संगान किया ।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित मेवाड़ समन्वय समिति के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता ने श्रावक निष्ठा पत्र में उल्लेखित श्रावक के नियमों की व्यख्या करते हुए श्रावक्त्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

मुख्य वक्ता जेटीएन न्यूज के संपादक अभिषेक पोखरना ने समय नियोजन पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बच्चों में संस्कार निर्माण एवं साधु साध्वीयों निरंतर दर्शन लाभ पर जोर दिया ।
कार्यक्रम में संस्थान के सदस्य करण सिंह सिंघवी के तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम भीलवाडा ब्रांच के अध्यक्ष मनोनीत होने पर सम्मान किया गया वही संस्थान के उपाध्यक्ष गौतम दुगड़ ने मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में राष्ट्रीय स्तर पर दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए  सम्मान किया गया ।

इससे पूर्व तेरापंथ महिला की बहनो ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया एवं ज्ञानशाला के बच्चों ने नाट्य मंचन के माध्यम से रोचक प्रस्तुतियां दी । महाश्रमण अष्टकम का भी संगान किया गया ।  कार्यक्रम में मंच संचालन मंत्री दिलीप रांका ने एवं आभार उपाध्यक्ष गौतम दुगड़ ने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर सभाध्यक्ष जसराज चोरड़िया, समन्वय समिति के महामंत्री निर्मल गोखरू,महिला मंडल अध्यक्ष मीना बाबेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इस मौके पर मेवाड़ एवं आस पास में क्षेत्रों से समागत बड़ी संख्या में श्रावक समाज उपस्थित था ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.