राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू

( 1712 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Oct, 22 04:10

पहले दिन हुए मुकाबलों में सभी वरीयता प्राप्त शातिरों ने जीत दर्ज की

राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू

उदयपुर। राजस्थान राज्य शतरंज संघ व चेस इन लेक सिटी  की मेजबानी में  बुद्धिबल सेवा संस्थान, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता  मां कर्मा साहू धाम सेलिब्रेशन मॉल के सामने पर शुरू हुई । लेकसिटी संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में करीब 16 जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें पुरुष वर्ग  में 92 व महिला वर्ग में 21 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं  प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्थान राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली कोटा जिला शतरंज संघ के सचिव मुकेश मंडलोई के द्वारा किया गया 
निर्णायक नीलेश कुमावत ने बताया की पहले दिन हुए मुकाबलों में सभी वरीयता प्राप्त शातिरों ने जीत दर्ज की जिनमे पुरुष वर्ग में  भारड़िया यश ने साहू मितांश ,   वृषंक चौहान ने गिरीश चितोशिया ,अरुण कटारिया ने आरव दधीच ,  रवि प्रकाश ने आर्यन डैड , शेर सिंह ने अभिषेक कुमार मेघवाल ,  तरुण शर्मा ने अक्षय कुमार शर्मा ,  चंद्रजीत सिंह राजावत  ने  अमय जैन,  दवे कांतिलाल ने अर्णव मीना , गावड़े मिलिंद ने दर्शील चित्तौड़, ध्रुव डक ने धैर्य चौधरी को हराया इसी प्रकार महिला वर्ग में  दक्षिणा कुमावत ने गीत विरानी ,इलाक्षी श्रीवास्तव ने हिमांशी ओला , तेजस्वी नरेश सिंह ने  जिज्ञासा वैष्णव ,अनन्या चावत ने महिमा साल्वी , चरवी पाटीदार ने प्रिया सांखला , मेहरा ज्योति ने राधिका तिवारी , जैन सौम्या ने रूपेंशा मेघवाल ,  कियाना परिहार ने साहू मोनिष्का ,आयत बजाज़ ने तमन्ना गुप्ता , दिशा सिसोदिया ने तारा साल्वी को हराया प्रतियोगिता का अगला चक्र कल 9.30 बजे खेला जाएगा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.