अकेडमी ऑफ  वेल ंिबंग सोसायटी की बैठक सम्पन्न

( 2146 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 22 02:10

भव्य सांस्कृतिक संध्यॉ आगामी 05 नवम्बर को संगीत प्रेमियों का होगा सम्मान  

अकेडमी ऑफ  वेल ंिबंग सोसायटी की बैठक सम्पन्न

उदयपुर  अकेडमी ऑफ  वेल ंिबईंग सोसायटी की बैठक मंगलवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सोसायटी के  संरक्षक प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। संस्थापक अध्यक्ष प्रो. विजय लक्ष्मी चौहान ने बताया कि बैठक में सोसायटी द्वारा आगामी दिनों में किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। आगामी 05 नवम्बर को सायं 6.30 बजे सरदारपुरा स्थित कुंभा कला केन्द्र के सभागार में खुशहाली के लिए सांस्कृतिक संध्यॉ का आयोजन किया जायेगा जिसमें उभरते युवा  कलाकारों द्वारा राजस्थानी, पंजाबी, गजल, गीत एवं नृत्य की भव्य प्रस्तुतियॉ दी जायेगी। समारोह में संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कालाकारों का सम्मान किया जायेगा। बैठक में प्रो. प्रेम भण्डारी, प्रो. कल्पना जैन, प्रो. अल्पना सिंह, डॉ. ममता धुपिया, डॉ. कोल मेथ्यू, डॉ. विनस व्यास, डॉ. तरूण श्रीमाली ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.