श्री राजीव धनखड़ ने अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

( 10154 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 22 13:10

श्री राजीव धनखड़ ने अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

 श्री राजीव धनखड़ ने अजमेर मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री राजीव धनखड़, भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा  (IRSE)  के 1992 बैच के वरिष्ठ अधिकारी है । श्री राजीव धनखड़ ने अजमेर के नये मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका से ग्रहण किया। मंडल रेल प्रबंधक अजमेर पर नियुक्ति से पूर्व आप नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन मे मुख्य परियोजना प्रबंधक व मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर पदस्थ थे |  

श्री राजीव धनखड़ पूर्व में रेलवे के कई पदों पर कार्य कर चुके है । श्री राजीव धनखड़ ने विभिन्न पदों – अपर मण्डल रेल प्रबंधक, दिल्ली मण्डल, जम्मू –ऊधमपुर रेल लिंक प्रोजेक्ट मे उप मुख्य इंजीनियर सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है। अपर मण्डल रेल प्रबंधक, दिल्ली मण्डल रहते हुए इन्होंने हरियाणा, दिल्ली क्षेत्र और पश्चिम उत्तर प्रदेश मे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दिया | इसी प्रकार जम्मू –ऊधमपुर रेल लिंक प्रोजेक्ट मे काम करते हुए इस प्रारंभ कराने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | 

श्री राजीव धनखड़ ने बी- टेक आईआईटी खड़गपुर से, एम- टेक आईआईटी दिल्ली से, एमबीए एम.डी.आई गुड़गाँव से तथा एलएलबी की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है| श्री राजीव धनखड़ को रेलवे मे प्रोजेक्ट कार्यान्वयन व रेलवे परिचालन का विस्तृत अनुभव है |   

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा की रेलवे बोर्ड व मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्यों को प्राप्त करना सबसे प्रमुख प्राथमिकता होगी | इसके अलावा अजमेर मंडल पर ट्रेन संचालन में सुरक्षा, यात्री सुविधाएं, समयपालन व सफाई  और विभिन्न संरचनात्मक कार्यों –दोहरीकरण, विद्युतीकरण, ट्रैक नवीनीकरण आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.