इयान तूफान से ८० की मौत

( 1530 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 22 07:10

इयान तूफान से ८० की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा और उत्तरी कैरोलिन राज्यों में तूफान इयान के चपेट में आने से कम से कम ८० लोग मारे गए हैं। यह तूफान पिछले सप्ताह दक्षिण–पश्चिमी फ्लोरिडा में श्रेणी ४ के रूप में टकराया था। इयान के कारण फ्लोरिडा में कम से कम ७६ लोगों की मौत हो गई‚ जबकि उत्तरी कैरोलिना में चार अन्य लोगों की मौत हो गई। अकेले फ्लोरिडा के ली काउंटी में तूफान की वजह से ४२ मौतों की मौत हो गयी। काउंटी शेरिफ कारमाइन मार्सेनो ने संवाददाताओं से कहा कि अनुमानित मौतों का अनुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि काउंटी में भारी नुकसान देखा गया है। यह संख्या बढ सकती है‚ मैरं नहीं जानता। मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि ऐसा न हो।' गवर्नर रॉन डेसेंटिस के कार्यालय के अनुसार‚ इयान के बुधवार दोपहर को वहां पहुंचने के बाद से फ्लोरिडा में १‚६०० से अधिक लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इयान ने फ्लोरिडा के तट और अंतर्देशीय दोनों क्षेत्रों में विनाशकारी तूफान‚ भारी बारिश और हवाएं‚ और खतरनाक बाढ ला दी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.