पुरुष टीम ने कजाकस्तान को हराया

( 1589 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 22 07:10

पुरुष टीम ने कजाकस्तान को हराया

दिग्गज खिलाड़ी जी साथियान की अगुवाईं में भारतीय पुरुष टीम ने विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सोमवार को यहां करीबी मुकाबले में कजाकस्तान को 3-2 से हराकर नॉक-आउट चरण में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी।
महिला टीम ने भी जर्मनी से मिली करीबी हार से उबरते हुए मिस्र को 3-। से हराकर प्री-द्रार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया।
पुरुष टीम को ग्रुप दो की तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए लीग चरण के आखिरी मैच में फ्रांस को हराना होगा। भारतीय टीम अगर फ्रांस से हार जाती है और जर्मनी कजाकस्तान को हरा देता है तो भारत, जर्मनी और फ्रांस की टीमों के एक समान अंक होंगे।
जर्मनी को हराने के बाद साथियान ने कजाकस्तान के डेनिस जोलुदेव पर 11-।, 11-9, 11-5 पर एकतरफा जीत दर्ज की।
हरमीत देसाईं को हालांकि अगले मुकाबले में किरिल गेरासिमेंको के खिलाफ 6-11, 8- 11, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा। युवा मानव ठक्कर ने एलन कुरमंगलियेव को 12-10, 11-।, 11-8 से हराकर टीम की बढ़त को 2-। कर दी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.