कीमतों पर अंकुश के लिए नेफेड ने 20,000 टन प्याज निकाला

( 4181 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 22 07:10

कीमतों पर अंकुश के लिए नेफेड ने 20,000 टन प्याज निकाला

नईं दिल्ली । सहकारी संस्था नेफेड ने पिछले तीन सप्ताह में देशभर में सरकार के भंडार से 20,000 टन प्याज उतारा है। यह कदम प्याज की कीमतों में अचानक आईं तेजी पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली, पटना, लखनऊ, चंडीगढ़, चेन्नईं और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में प्याज को मौजूदा बाजार कीमत पर उतारा जा रहा है। नेफेड पिछले कुछ वर्षो से मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत सरकार की ओर से प्याज का बफर स्टॉक बना रही है। नेफेड ने 2022-23 के अगस्त से दिसंबर तक चलने वाले कमजोर सीजन के दौरान प्याज की कीमतों में संभावित बढ़त से निपटने के लिए 2.50 लाख टन का रिकॉर्ड प्याज भंडार बनाया है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.