जियो की क्लाउड गेमिग टेक्निक से, एंट्री लेवल 5जी मोबाइल पर भी हो सकेगी हाईं-एंड गेमिग

( 3292 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 22 07:10

जियो की क्लाउड गेमिग टेक्निक से, एंट्री लेवल 5जी मोबाइल पर भी हो सकेगी हाईं-एंड गेमिग

नईं दिल्ली । गेमिग उदृोग की शक्ल पूरी तरह बदलने वाली है। अब हाईं- ग्राफिक या कहें हाईं-एंड गेमिग खेलने के लिए मंहगे गैजेट्स की जरूरत नहीं रह जाएगी। 5जी टेक्नोलॉजी से अब एंट्री लेवल 5जी मोबाइल फोन रखने वाले गेमर्स भी हाईं-एंड गेम खेलने का मजा ले सवेंगे।
मोबाइल, लैपटॉप, पीसी और जियो सेट टॉप बॉक्स किसी पर भी हाईं-ग्राफिक्स/हाईं-एंड गेम खेले जा सवेंगे।
यह संभव होगा जियो की क्लाउड गेमिग टेक्निक के जरिए। जियो की क्लाउड गेमिग टेक्निक से उम्मीद लगाईं जा रही है कि इससे देश में ईं-स्पोट्र्स को बढ़ावा मिलेगा। रिलायंस जिये ने इस क्लाउड गेमिग टेक्नोलॉजी को दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रही इंडिया-मोबाइल-कांग्रेस में प्रर्दशित किया है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.