लोक प्रशासन में प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए गुणवत्ता पर होगा जोर : जितेंद्र

( 2725 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 22 07:10

लोक प्रशासन में प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए गुणवत्ता पर होगा जोर : जितेंद्र

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से जुड़ी एक समर्पित एक वेबसाइट की शुरआत की। उन्होंने कहा कि विजेताओं के चयन के दौरान मात्रात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति के बजाय गुणात्मक उपलब्धियों पर जोर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री पुरस्कार से जुड़ी वेबसाइट पर पंजीकरण और आवेदन दाखिल करने की प्रािया सोमवार से शुरू हो गईं तथा यह 28 नवंबर तक चलेगी। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार की संपूर्ण अवधारणा और प्रारूप में क्रांतिकारी बदलाव आया है।उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों का मकसद रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार और सर्वाेत्तम प्रथाओं के संस्थानीकरण व दोहराव को प्रोत्साहित करना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.