भगतसिंह कप ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप का समापन, दिल्ली बना चैम्पियन

( 1215 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 22 14:10

भगतसिंह कप ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप का समापन, दिल्ली बना चैम्पियन

उदयपुर। दो दिवसीय भगतसिंह कप ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप का समापन शनिवार को हुआ और इसमें दिल्ली की टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैम्पियन बना। अटल बिहारी इनडोर स्टेडियम में हुए दो दिवसीय चैंपियनशिप में मेजबान राजस्थान की टीम दूसरे और झारखंड तीसरे और एमपी की टीम चौथे स्थान पर रही। आयोजक एक्सएमए एकेडमी राजस्थान के निदेशक संजू सिंह ने बताया कि संपूर्ण भारत के 21 राज्यों से करीब 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कॉमनवेल्थ कांस्य पदक विजेता रुचा ताम्बट और इंडियन नेशनल कराटे टीम कैप्टन अनिकेत गुप्ता जैसे  खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया और दमदार प्रदर्शन किया । संजू सिंह ने बताया कि काता सीनियर में अनिकेत गुप्ता को स्वर्ण, मेहूल को रजत, देवाशीष को कांस्य और बिबेर को भी कांस्य पदक मिला। वहीं क्लब कंपीटीशन में सुरक्षा मार्शल आर्ट एकेडमी पहले, द- रे मार्शल आर्ट इंडिया दूसरे, हेरिटेज गर्ल्स स्कूल तीसरे और जीवन रतन मॉडर्न स्कूल चौथे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संजय मेहरूल, वीर, अजय सिंह सुनील कुमार, पियूष कोहली, रवि प्रजापति और ललित बैरागी का विशेष सहयोग रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.