आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

( 1689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 22 07:10

आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट, भीलवाड़ा के तत्वाधान में अग्रवाल नवयुवक मंडल व अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित "श्री अग्रसेन जन्मोत्सव 2022" के पांचवे दिन आज विभिन्न समयावधि प्रतियोगिताओं, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

अग्रवाल उत्सव भवन में दोपहर में आयोजित हुई समयावधि प्रतियोगिताओ छात्र छात्राओं के लिए में चम्मच रेस, बैलून रेल, बॉल रेस आदि स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया। समयावधि प्रतियोगिताओ के बालको के विभिन्न आयु वर्गो में आग्रन्श अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल प्रथम व अनिमेष अग्रवाल, आदिश अग्रवाल, हर्षल अग्रवाल द्वितीय तथा दक्ष अग्रवाल, मानस अग्रवाल, नक्षत्र अग्रवाल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में काशवी लोहिया, अनिशा अग्रवाल, मुद्रिका जैन प्रथम व परिधि सिंहल, कृतिका अग्रवाल, सुखाया जैन द्वितीय तथा देवांशी अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल, पूर्वा सिंहल तृतीय रही। युगल वर्ग में प्रेरणा अनुपम बंसल प्रथम, अनुपमा दीपक गुप्ता द्वितीय व अंशु अनिल गोयल तृतीय रहे।

 

आर्ट एंड क्रॉफ्ट में बच्चों ने कागज व रंगों का प्रयोग कर पेपर कोलाज, फेस मास्क, पपेट आदि का निर्माण किया। इन प्रतियोगिताओ में यति शाह, मैत्री मित्तल, यशस्वी अग्रवाल प्रथम व आलोक अग्रवाल, वंश अग्रवाल, परेश मित्तल द्वितीय तथा कार्तिक अग्रवाल, पिहू जैन, तन्वी नाथानी तृतीय रहे। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में छात्राओं ने घर के पुराने व अनुपयोगी सामान का प्रयोग कर उनसे कलात्मक झूला, टेड़ी, दिया स्टैंड, लैंप, शिवलिंग आदि बनाए। इसमें प्रसिद्धि अग्रवाल प्रथम, कनिष्का गोयल द्वितीय व श्री गोयल तृतीय रही। इन प्रतियोगिताओ के संचालन में योगेश मित्तल, बृजेश बंसल, रमाकांत अग्रवाल, विक्की गोयल आदि का सहयोग रहा।

सांयकाल में सांस्कृतिक संध्या में युगल नृत्य, सामूहिक नृत्य व विविध वेशभूषा का आयोजन हुआ। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में युवतियों व महिलाओं ने सदाबहार फिल्मी गानों पर रंगारंग प्रस्तुति दे दर्शकों को भी अपने साथ झूमने पर मजबूर किया। संचालन में दीपक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कुश अग्रवाल, शिवम बंसल आदि का सहयोग रहा।

 

दिनाँक 29 सितंबर को आयोजित विविध वेषभूषा प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में नायशा कंसल, धवित अग्रवाल प्रथम, अनाया कसांडिया, अर्नव बंसल द्वितीय व प्रलाश बंसल, रुद्राक्ष अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल तृतीय रहे। एकल नृत्य प्रतियोगिता में दिव्यांशी बेरीवाला, परिवेश अग्रवाल प्रथम व सान्वी बंसल, नमन गर्ग द्वितीय तथा ध्रुवी बंसल, आदिश अग्रवाल तृतीय रहे।

 

महोत्सव के छठे दिन शनिवार को दोपहर में रंग भरो, चित्रकला, ब्रेन हंट व कविता प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा। शाम को त्रिदिवसीय "डांडिया महोत्सव" की शुरुआत होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.