हाई-स्पीड 5-जी सेवाओं का कल शुभारम्‍भ होगा

( 3005 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 22 09:09

हाई-स्पीड 5-जी सेवाओं का कल शुभारम्‍भ होगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली में 5जी सेवाओं की शुरूआत करेंगे। यह तकनीक ऊर्जा, स्पेक्ट्रम और नेटवर्क दक्षता में वृद्धि के साथ बिना रूकावट के अत्यधिक डेटा दर और कम समय में सबसे ज्यादा विश्वसनीय संचार प्रदान करेगी। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य दो वर्षों में पूरे देश में 5जी सेवाओं की सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसके लिए करीब तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि डिजिटल कनेक्टिविटी डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रमों के जरिये सरकार के नीतिगत पहलों का महत्वपूर्ण हिस्‍सा रही है और आगामी 5जी सेवाओं में व्यवसाय, उद्यमों के लिए अतिरिक्त राजस्व तथा नवाचार प्रौद्योगिकी की स्थापना से रोजगार उत्पन्न करने की क्षमता है। वर्ष 2014 में दस करोड़ उपभोक्ताओं के मुकाबले आज अस्सी करोड उपभोक्ताओं की ब्रॉडबैंड तक पहुंच है और 5जी प्रौद्योगिकी-आधारित ये सेवाएं 4G सेवाओं की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक गति और क्षमता प्रदान करने में सक्षम हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.