हृदय रोगियों के साथ मनाया विष्व हृदय दिवस

( 1352 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 22 04:09

हृदय रोगियों के साथ मनाया विष्व हृदय दिवस

उदयपुर । जीबीएच ग्रुप ऑफ हॉस्पीटल (जीबीएच जनरल हॉस्पीटल और जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल) के दो अत्याधुनिक कैथलेब से सुसज्जित अपने जीबीएच हार्ट सेंटर्स की ओर से गुरूवार को वर्ल्ड हार्ट डे हृदय रोगियों के साथ मनाया गया। यह वे रोगी थे जो गंभीर हालत में जीबीएच हार्ट सेंटर पहुंचे थे और इलाज के बाद स्वस्थ हुए। इस दौरान हृदय रोगियों ने अपने इलाज से जुड़े संस्मरण भी सुनाए।
वर्ल्ड हार्ट डे पर गुरूवार को जीबीएच ग्रुप ऑफ हॉस्पीटल ( जीबीएच जनरल हॉस्पीटल और जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल) के जीबीएच हार्ट सेंटर्स में वरिष्ठ इंटरवेंषनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसके कौषिक, डॉ. कपिल भार्गव, डॉ. हितेष यादव और डॉ. डैनी मंगलानी सहित हार्ट सेंटर की टीम की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें गंभीर हार्ट अटैक के चार रोगियों ने अपनी लाइफ स्टाइल और उससे हुई बीमारी के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने जीबीएच हार्ट सेंटर्स में मिले तत्काल इलाज की जानकारी दी। कार्डियोलॉजिस्ट ने कार्यक्रम में मौजूद रोगियों व उनके परिजनों को लाइफ स्टाइल मैनेजेमेंट, हृदय रोग के कारण और उससे बचाव के तरीके बताए। डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल ने बताया कि जीबीएच हार्ट सेंटर्स में हर माह दो सौ से अधिक हृदय रोगियों को उपचार दिया जा रहा है। यह कार्डियोलॉजी की बेहतर टीम, अत्याधुनिक कैथलेब से सुसज्जित सेंटर्स के कारण संभव हुआ है। कार्यक्रम में डीन डॉ. विनय जोषी सहित अन्य डॉक्टर्स व प्रबंधन से जुड़े लोग मौजूद रहे। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.