पीएमसीएच में मनाया विश्व हृदय दिवस

( 2314 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 22 04:09

पीएमसीएच में मनाया विश्व हृदय दिवस

उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल,भीलों का बेदला में विश्व ह्नदय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ह्नदय रोग विशेषज्ञ डॉ.सी.पी.पुरोहित,डॉ.हरीश सनाढ्य,डॉ.जे.सी.शर्मा ने केक काटकर सभी को विश्व ह्नदय दिवस की शुभकामनाएं दी। “यूज हार्ट फॉर एवरी हार्ट“ की थीम पर आयोजित विश्व ह्नदय दिवस के अवसर पर डॉ.सी.पी.पुरोहित ने कहा कि इस खास दिन को मनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य हार्ट हेल्थ और इसके परिणामों के विषय में जागरूकता पैदा करना है। हर साल लाखों लोग हृदय गति रुकने या हृदय से जुड़ी अन्य समस्याओं के कारण अपनी जान गवां देते हैं। हृदय शरीर का सबसे नाजुक अंग है और इसकी देखभाल भी उसी तर्ज पर करनी होती है। लेकिन वर्तमान की लाइफस्टाइल में हार्ट हेल्थ कहीं पीछे छूटता जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ.हरीश सनाढ्य ने बताया कि हृदय रोग का सबसे मुख्य कारण होता है शरीर में कोलेस्ट्राल का बढ़ना माना जाता है. आज के समय में लोग फिजिकली एक्टिविटी न के बराबर करते हैं. जिसके चलते बढ़ता मोटापा भी बड़ी समस्या के रुप में उभरा है। ज्यादा वजन बढ़ने से भी हृदय संबंधित समस्याओें को खतरा बढ़ जाता है, इसलिए दिल को स्वस्थ रखना बहुत जरुरी हो गया है. अपनी जीवन शैली में बदलाव करके और अच्छी आदतें डालकर  इस घातक रोग से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्रुप डॉयरेक्टर मेडिकल सर्विसेज डॉ.दिनेश शर्मा,डॉ.शिल्पा शारदा सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.