सेंसेक्स 509 अंक टूटकर 57,000 अंक से नीचे फिसला

( 1895 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 22 07:09

सेंसेक्स 509 अंक टूटकर 57,000 अंक से नीचे फिसला

मुंबईं । घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला बुधवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और बीएसईं सेंसेक्स 509 अंक से अधिक लुढ़क कर 57,000 अंक के नीचे बंद हुआ। वैकि बाजारों में कमजोर रख के बीच धातु, बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।
कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रूपये में गिरावट और लगातार पूंजी निकासी से भी बाजार धारण प्रभावित हुईं।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसईं सेंसेक्स 509.24 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,598.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 621.85 अंक तक नीचे आ गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.80 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,858.60 अंक पर बंद हुआ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.