ड्रोन निर्माण में इस वर्ष में कईं गुना वृद्धि करने का लक्ष्य: आयोटेकवल्र्ड एविगेशन

( 3237 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 22 07:09

ड्रोन निर्माण में इस वर्ष में कईं गुना वृद्धि करने का लक्ष्य: आयोटेकवल्र्ड एविगेशन

नईं दिल्ली। ड्रोन उदृोग की घातीय वृद्धि क्षमता से उत्साहित अग्रणी किसान ड्रोन (वृषि ड्रोन) निर्माता आयोटेकवल्र्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड ने आज कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में मूल्यों और मात्रा दोनों में कईं गुना विकास का लक्ष्य रख रहा है।गुरुग्राम-मुख्यालय वाली वंपनी 2022-23 के दौरान 1,000 से अधिक किसान ड्रोन बेचने का लक्ष्य बना रही है और किसान ड्रोन बाजार के बड़ा हिस्से को अपने अधिवृत करने का लक्ष्य रखा है, जो 2025-26 तक 5000 करोड़ रुपये होने की संभावना है।अपनी विकास महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए, भारत का पहला प्रमाणित ड्रोन निर्माता धन जुटाने के लिए निवेशकों के साथ बातचीत कर रहा है, जिसका उपयोग विस्तार के लिए किया जाएगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.