रूपया 37 पैसे टूटकर 81.90 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर

( 3353 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 22 07:09

रूपया 37 पैसे टूटकर 81.90 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर

मुंबईं । अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रूपया बुधवार को 37 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ अपने अबतक के सबसे निचले स्तर 81.90 प्रति डॉलर ाअस्थायीा पर आ गया। विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और निवेशकों के जोखिम वाले बाजारों में निवेश करने से बचने से घरेलू मुद्रा में गिरावट आईं। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के रख और विदेशी निवेशकों की निकासी के बीच कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रूपया पहली बार 82 प्रति डॉलर से नीचे आ गया था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रूपया 81.90 प्रति डॉलर पर खुला और अंत में 37 पैसे की गिरावट लेकर इसी स्तर पर बंद हुआ। वहीं, मंगलवार को रूपये की विनियम दर 14 पैसे चढ़कर 81.53 प्रति डॉलर पर बंद हुईं थी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.