राजस्थान संकट के बीच एंटनी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की

( 1572 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 22 07:09

राजस्थान संकट के बीच एंटनी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की

कांग्रेस की राजस्थान इकाई में पैदा हुए संकट के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान संकट और अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर एंटनी के साथ चर्चा की है। एंटनी कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्यवाही  समिति के प्रमुख भी हैं। कांग्रेस की राजस्थान इकाई में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच पार्टी पर्यंवेक्षकों ने मंगलवार को घोर अनुशासनहीनता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी तीन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की थी और इसके कुछ देर बाद ही पार्टी की अनुशासनात्मक कार्यवाही समिति की ओर से इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिये गये।राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल एवं महेश जोशी तथा राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेद्र राठौड़ को नोटिस जारी कर 10 दिनों के भीतर यह बताने को कहा गया है कि उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों न की जाए।ये नोटिस तब भेजे गए, जब पार्टी पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने तीनों नेताओं पर घोर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपनी लिखित रिपोर्ट सौंपी थी और अनुशासनात्मक कार्वाईं की अनुशंसा भी की थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.