राम मंदिर का निर्माण अपनी विरासत पर गर्व की पुनर्प्रतिष्ठा : मोदी

( 1637 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 22 07:09

राम मंदिर का निर्माण अपनी विरासत पर गर्व की पुनर्प्रतिष्ठा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को अपनी विरासत पर गर्व की पुनर्प्रतिष्ठा और विकास का नया अध्याय बताया और कहा कि जिस तेज गति से यह काम हो रहा है वह पूरे देश को रोमांचित करने वाला है। अयोध्या में सरयू नदी के नजदीक स्थित लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के अवसर पर उनके नाम पर एक चौक के लोकार्पण के अवसर पर प्रसारित अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, राम भारत के कण-कण में समाये हुये हैं।लता मंगेशकर के प्रसिद्ध भजन मन की अयोध्या तब तक सूनी, जब तक राम ना आए का स्मरण करते हुए मोदी ने कहा, अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं और उससे पहले करोड़ों लोगों में राम नाम की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली लता दीदी का नाम, अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि अयोध्या में जब राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ था तब उनके पास लता मंगेशकर का फोन आया था और वह बहुत भावुक थीं तथा आनंद से भर गईं थीं।मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरकार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर स्थित लता मंगेशकर चौराहे को 7.9 करोड रपए की लागत से तैयार किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.