महाराष्ट्र में 'कुछ गंभीर‘ करने की साजिश रच रहा था पीएफआई

( 2349 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 22 06:09

महाराष्ट्र में 'कुछ गंभीर‘ करने की साजिश रच रहा था पीएफआई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हिंसा के कई मामलों में कथित तौर पर शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडि़या (पीएफआई) को प्रतिबंधित करने के केंद्र सरकार के फैसले का बुधवार को स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रकाश में आया है कि संगठन राज्य में ‘कुछ गंभीर' करने की साजिश रच रहा था। शिंदे ने नासिक में संवाददाताओं को बताया कि संगठन के सदस्यों ने पुणे में भी शांतिभंग करने की कोशिश की‚ लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने पीएफआई और उसके कुछ सहयोगी संगठनों को पांच साल के लिये प्रतिबंधित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। ॥ पुणे में पीएफआई के एक प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जाने का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा‚ ‘ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है।' उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय उनका ध्यान रखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा‚ ‘पीएफआई और उसके सहयोगी संगठन गंभीर अपराधों में संलिप्त पाए गए। संगठन हाल में आतंकी वित्त पोषण‚ हत्याओं‚ संविधान का अपमान करने‚ सामाजिक सद्भाव और देश की एकता को भंग करने में सक्रिय हुआ। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.