पीएफआई पर प्रतिबंध‚ राष्ट्र विरोधी समूहों के विरुद्ध संदेशः बोम्मई

( 1991 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 22 06:09

पीएफआई पर प्रतिबंध‚ राष्ट्र विरोधी समूहों के विरुद्ध संदेशः बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडि़या (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस कदम से सभी ‘राष्ट्र विरोधी तत्वों' को संदेश जाएगा कि इस देश में उनके लिए कोई जगह नहीं है । पीएफआई पर कथित रूप से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। बोम्मई ने कहा कि राज्य में पीएफआई की गतिविधियों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा‚ ‘इस देश के लोगों और विपक्षी दलों माकपा‚ भाकपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों की ओर से लंबे समय से यह मांग की जा रही थी। पीएफआई‚ सिमी और केएफड़ी का अवतार है। ये राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और हिंसा में लिप्त थे।'  बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पीएफआई के आका देश के बाहर स्थित हैं और उसके कुछ पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सीमापार तक जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएफआई सभी तरह की असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहने वाला संगठन है और इस पर प्रतिबंध लगाने का समय आ गया है । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.