हिन्दी पखवाडे के समापन समारोह मे विभिन्न प्रतियोगिताओं के 21 विजेताओं का सम्मान

( 1703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 22 11:09

हिन्दी पखवाडे के समापन समारोह मे विभिन्न प्रतियोगिताओं के 21 विजेताओं का सम्मान

राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा मे हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित हिंदी पखवाडे के समापन समारोह मे आयोजित निःबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता , श्रुति-लेखन प्रतियोगिता , ब्लॉग –लेखन प्रतियोगिता एवं हिंदी युनिकोड टेस्ट प्रतियोगिताओं के विजेताओं श्रीनाथ शर्मा, रजनीकांत शर्मा,  आशा यादव , प्रियंका शर्मा, हेमलता सोनी, कोमल शर्मा, राकेश राठोर, अनवार अहमद, राहुल प्रताप सिंह हाडा,सचिन मीणा, सुप्रिया माथुर, आरती दिवालिया, राधा गुप्ता, इशरत खानम, नमिता पारीक, आनामिका वर्मा, नेहा तंजीम सागर , योगेन्द्र केवट , रोहित हाडा एवं आर्यन श्रीवास्तव समेत कुल 21 विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ दिलिप कुमार शर्मा क्षेत्रीय निदेशक वर्धमान खुला विश्वविधालय कोटा , संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम संयोजिका शशि जैन ने सम्मानित किया ।

इन  विभिन्न प्रतियोगिताओं की निर्णायक डॉ अनिता वर्मा विभागाध्यक्ष (हिंदी विभाग) राजकीय कला महाविधालय कोटा , डॉ विवेक मिश्र प्रोफेसर हिंदी राजकीय कला महाविधालय कोटा , डॉ मुकेश कुमार व्यास ‘स्नेहिल’ राष्ट्रीय संस्थापक संयोजक समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत, आनन्द जैन अकेला प्रांतीय अध्यक्ष समरस संस्थान साहित्य सृजन मध्यप्रदेश एवं डॉ रघुनाथ मिश्र सहज राष्ट्रीय संरक्षक समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत रहे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.