इस सत्र में भी चार विदेशी खिलाडियो को ही खेलने की अनुमति मिलेगी आईं लीग में

( 736 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 22 10:09

इस सत्र में भी चार विदेशी खिलाडियो को ही खेलने की अनुमति मिलेगी आईं लीग में

नईं दिल्ली । अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईंएफएफ) ने आईं लीग क्लबों को मैच वाले दिन के लिए एक एशियाईं सहित छह विदेशी खिलाडियो  को टीम में रखने की अनुमति दे दी है लेकिन 29 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस सत्र में भी क्लब अंतिम एकादश में केवल चार खिलाडियो  को ही रख पाएंगे। पिछले सत्र में आईं लीग क्लबों को छह विदेशी खिलाडियो  को पंजीकृत करने की अनुमति दी गईं थी लेकिन एक एशियाईं खिलाड़ी सहित केवल चार खिलाडियो  को ही मैच में भाग लेने की अनुमति मिली थी। भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक घरेलू लीग में अधिक विदेशी खिलाडियो  को रखने के पक्षधर नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे भारतीय खिलाडियो  को कम मौके मिलेंगे। एआईंएफएफ ने लीग समिति की बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, लीग समिति ने मैच के लिए टीम में विदेशी खिलाडियो  की संख्या बढ़ाकर छह (पांच खिलाड़ी विश्व के किसी भी भाग से जबकि एक खिलाड़ी एशिया से) कर दी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.