डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा के निर्देश गेंहू बैंक की मदद से गौवंश को खिलाये जायेंगे आयुर्वेदिक लड्डू

( 1365 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 22 10:09

के डी अब्बासी

डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा के निर्देश गेंहू बैंक की मदद से गौवंश को खिलाये जायेंगे आयुर्वेदिक लड्डू

कोटा ।डिप्टी कलेक्टर कनवास राजेश डागा ने लम्पी वायरस के रोकथाम एवं बचाव कार्य हेतु बैठक का आयोजन किया, बैठक में राजेश डागा ने बताया कि लम्पी बीमारी से ग्रसित एवं कमजोर हुये गोवंश को शाररिक रूप से मजबूत करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में आयुर्वेदिक लड्डू विशेष रूप से कारगर है, इसके लिये गेंहू बैंक का उपयोग किया जायेगा, गेंहू बैंक कमेटी एवं बैठक में उपस्थित अधिकारी/जनप्रतिनिधि / सदस्यों से चर्चा अनुसार निर्णय लिया गया कि गेंहू बैंक से 300000/- रूपये तक के गेंहू के पैसों से आयुर्वेदिक लड्डु बनाये जायेंगे, जिनका वितरण कनवास उपखण्ड के सभी 18 ग्राम पंचायतों के गोवंश के लिये किया जायेगा, लड्डुओं की उपलब्धता के आधार पर ग्राम पंचायतवार लड्डु पशुपालकों को वितरण हेतु दिये जायेंगे, ग्राम पंचायत मुख्यालय से सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक एवं पशुधन सहायक द्वारा इन लड्डुओं का वितरण किया जायेगा । ये लड्डु आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. चन्द्रेश तिवारी एवं डा. राजेन्द्र हाडा की निगरानी में हलवाई के माध्यम से कनवास में ही तैयार कराये जायेगें, आयुर्वेदिक लड्डु में गिलोय, हल्दी वायबडंग, मुलेठी, शरपुन्खा, अनंतमूल, महासुदर्शन चूर्ण संजीवनी वटी, टंकण भस्म, शुद्ध गन्धक, स्फटिका भस्म, गुड, तिल्ली का तेल, बाजरे के आटे का मिश्रण होगा । उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने बताया कि यदि कोई दानदाता / भामाशाह भी गोवंश की संकट की घड़ी में सहायता हेतु आयुर्वेदिक लड्डु तैयार करवाना चाहता हो तो उपखण्ड कार्यालय कनवास में सम्पर्क कर सकते हैं। बैठक में कुशलपाल सिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, नायब तहसीलदार जुगल किशोर, डा. मोहित जैन पशु चिकित्सा अधिकारी कनवास, रामदयाल गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत खजूरणा, निलिमा सोनी जिला परिषद सदस्य, महावीर मेरोठा पंचायत समिति सदस्य, रघुनंदन गौतम वार्डपंच, कालूलाल चौधरी समाज सेवी ग्राम पंचायत मामोर, मनभर बाई सरपंच ग्राम पंचायत ढोटी, कपिल चौधरी वार्डपंच, रामप्रसाद नागर जनप्रतिनिधि, त्रिलोक विजय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.