ग्राम स्तर पर बैंकिंग सुविधाओं को सुदृढ़ बनायेगी बैंक सखी

( 3446 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 22 04:09

ग्राम स्तर पर बैंकिंग सुविधाओं को सुदृढ़ बनायेगी बैंक सखी

श्रीगंगानगर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में 06 दिवसीय ’’वन जीपी वन बीसी’’ के प्रशिक्षण शिविर का निःशुल्क प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस प्रशिक्षणमें 25 महिलाओं ने आईआईबीएफ की ऑनलाईन परीक्षा दी व सभी प्रशिक्षणार्थी उतीर्ण रहे।
आरसेटी निदेशक शिव सिंह पंवार ने महिलाओं से कहा कि बैंक सखी/मित्र का दायित्व महत्वपूर्ण है। बैंक सखी का मुख्य उद्देश्य वित्तीय समावेशन के तहत हर प्रकार की बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रा के लोगों तक पहुंचाना है ताकि कम शिक्षित ग्रामीण महिलाओं व ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सके।
गांवों में जहां बैंक नहीं पहुंच सकते, वहां बैंक सखी पहंुंचकर बैंक की तरह ही पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगी। अंत में प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिंग क्षेत्रा व सामाजिक सुरक्षा से संबंधित बीमा योजनाओं के बारे में बताया गया। प्रशिक्षणार्थियों का सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किये गये और इसका महत्व बताया गया।
इस मौके पर आरसेटी संकाय सुभाषचन्द्र, कार्यालय सहायक दीपक कुमार व नीरज कुमार एवं परिचर जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.