“आव्हान“ का रंगारंग आगाज में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

( 2383 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 22 11:09

“आव्हान“ का रंगारंग आगाज में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

पेसिफिक फेकल्टी ऑफ कम्प्यूटर साइंस में सांस्कृतिक कार्यक्रम “आव्हान“ का रंगारंग आगाज में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अर्न्तगत विभिन्न खेल(रिले रेस ,चेस व केरम)े व अन्य रंगोली,मास्टर सेफ, ट्रेजर हन्ट विथ सेल्फी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्थान के प्रेससिडेन्ट प्रो.श्री के.के.दवे व रजिस्ट्रार शरद जी कोठारी और डीन पीजी प्रो. हेमन्त जी कोठारी के द्वारा किया गया है।इसमे बी.सी.ए.व एम.सी.ए. के विधार्थियों ने बढ चढ कर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर करन चौधरी और मिस फ्रेशर हर्शिता वाधवानी रहे। और बेस्ट स्टूडेन्ट अवॉर्ड से निखिल जैन को नवाजा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक प्रो. दिलेन्द्र हिरन द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। और प्रोग्राम के समन्वयक डॉ.दिव्या शेखावत के मार्गदर्शन में किया गया। और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अनन्त आमटा,हिमांशु चपलोत , विमला पालीवाल और पूरण डांगी सर का योगदान रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.