प्रो. सारंगदेवोत का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया अभिनंदन

( 1259 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 22 05:09

प्रो. सारंगदेवोत का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया अभिनंदन

संस्कृतभारती द्वारा संस्कृत को जन भाषा बनाने तथा संस्कृत के विकास व उत्थान की दिशा में किए जा रहे अथक प्रयासों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने एवं संस्कृत व संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत रहकर अपना पूर्ण योगदान देने के लिए जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रोफेसर एस.एस.सारंगदेवोत व विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रोफ़ेसर बलवंत राय जानी को
संस्कृतभारती की ओर से प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. यज्ञ आमेटा ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।साथ ही इस अवसर पर संस्कृतभारती द्वारा निर्मित "संस्कृतं वदतु" नामक संशोधित पुस्तक का लोकार्पण कर सभी को भेंट की गई । सभी अतिथियों के बीच पुस्तक में उपलब्ध विषय वस्तु सामान्य व्यवहार में प्रयोग किए जाने वाले सरल संस्कृत शब्द सराहना व आकर्षण का आधार बने।  इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रोफ़ेसर बलवंत राय जानी,कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.