’सोजतिया ज्वेलर्स पर नवरात्रि पर ख़रीदारी की उमड़ी भीड़’

( 2097 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 22 05:09

’सोजतिया ज्वेलर्स पर नवरात्रि पर ख़रीदारी की उमड़ी भीड़’

उदयपुर। नवरात्रि तथा आगामी त्यौहारी सीज़न में सोने-चंादी के भाव कम होने से ग्राहकी में तेज़ी आई है।
सोजतिया ज्वेलर्स के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि सोने के भावों में कमी तथा दो वर्षों तक कोविड को झेलने के बाद जनता में उत्साह का माहौल है। डॉ. सोजतिया ने बताया कि सवेरे से ही उदयपुर शहर के साथ साथ आस पास के गांवों तथा शहरों से लोग ज्वेलरी ख़रीदने उदयपुर पहुँचे। उन्होंने कहा कि ग्राहकी बढ़ने का एक कारण आगामी दिनों में बहुत तादाद में होने वाली शादियां भी है।
डॉ. ध्रुव सोजतिया ने बताया की रिजनेबल मेकिंग चार्ज, नयनाभिराम डिजाइनों का कलेक्शन तथा पूरी पारदर्शिता के साथ हॉलमार्क ज्वेलरी बेचना ही सोजतिया ज्वैलर्स की संचित निधि है।ग्राहकों में लोकप्रिय होने के पीछे यही कारण रहे हैं। नेहल सोजतिया ने बताया कि कलकत्ती, एंटिक, पोल्की का लाजवाब कलेक्शन ग्राहकों को देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लाईटवेट ज्वेलरी तथा रोज़ गोल्ड ज्वेलरी भी ग्राहकों द्वारा पसंद की जा रही है।उन्होंने कहा सोजतिया ज्वेलर्स पर ड्रॉ खोला जाएगा प्रत्येक 5000 हजार की ख़रीद पर ग्राहकों को एक कूपन दिया जा रहा है। प्रथम पुरस्कार 8वीं बार कार रखी गई है तथा 200 अन्य पुरस्कार भी ग्राहकों को दिए जाएंेगे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.