ऋषी कुमार शर्मा का बेदाग बेमिसाल रहा कोटा के सबसे मशूर श्री राममंदिर के अध्यक्ष का कार्य काल

( 2291 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 22 09:09

के डी अब्बासी

ऋषी कुमार शर्मा का बेदाग बेमिसाल रहा कोटा के सबसे मशूर श्री राममंदिर के अध्यक्ष का कार्य काल

कोटा । कोटा ही नही बल्कि पूरे देश में मशहूर कोटा शहर के भीम गंज मंडी क्षेत्र में स्थित  श्रीराम मंदिर के 75 वर्षीय अध्यक्ष ऋषी शर्मा की बात कर रहे हैं जिनका कार्य काल बेदाग और बेमिसाल 13 अक्टूबर 22 को पूरा होने जा रहा है। अब श्री राम मंदिर के चुनाव आगामी 9 अक्टूबर को होने जा रहे हैं जिसमे 11जनों का एक पैनल तैयार किया गया है जो चुनाव मैदान में है जिसने चुनाव जीतने के लिए अभी से डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को मनाना शुरू कर दिया है। 11कार्यकारणी के सदस्यों एक सभापति और एक उप सभापति के पद के चुनाव होने है। इस बार ऋषि कुमार शर्मा ने  चुनाव से दूरी बना ली है लेकिन उनका पुत्र हरी कुमार शर्मा इस बार चुनाव मैदान में है। ऋषी कुमार शर्मा ने भले ही चुनाव से दूरी बना ली हो लेकिन उन्होंने श्री राम मंदिर और मानव सेवा, गौ सेवा करने का मरते दम तक का संकल्प ले रखा है। इसलिए वह श्री राम मंदिर और मानव और गौ की सेवा करते रहेंगे। ऋषी शर्मा रोजाना श्री राम मंदिर में लगभग चार से पांच घंटे का समय देते रहे हैं। ऋषी शर्मा श्री राम मंदिर में आयोजन और कार्यक्रमों के समय तो पूरे समय ही राम मंदिर में रहकर सेवा करते हैं। 75 वर्ष की आयु में इतने लंबे समय तक काम करना अपने आप में बड़ी बात है। ऋषी कुमार शर्मा अब भी राम मंदिर को उतना ही समय देंगे जितना समय उन्होंने अपने अध्यक्ष के कार्यकाल में दिया था। हम बात कर रहे है ऋषी कुमार शर्मा के  व्यक्तित्व और उनकी ईमानदारी से काम करने की शैली और मंदिर को अधिक से अधिक समय और मंदिर के काम करने की बात कर रहे हैं। ऋषी कुमार की पृष्ट भूमि संघ की है। उन्होंने संघ की पाठशाला  में रहकर मानव की सेवा करना सीखा। उन्होंने संघ में रहते हुए अनुशासन का पाठ सीखा जिसे उन्होंने अपने जीवन में उतारा ओर आज भी वह अनुशासन में रहते है। ऋषी कुमार शर्मा और उनकी टीम के कार्य काल के राम मंदिर के बे मिसाल कामों की बात करे तो उसकी सूची बड़ी लम्बी होगी हम कुछ महत्वपूर्ण कामों की बात कर रहे हैं जिसमे उन्होंने अपनी टीम के साथ श्री राम भगवान,हनुमान जी का सिंहासन चांदी के बनवाए जो अपने आप में   मंदिर की बड़ी शोभा है। ऋषि कुमार शर्मा ने स्वर्गीय पूर्व मंत्री ललित किशोर चतुर्वेदी का चित्र फिर से बड़े होल में लगवाया। ललित किशोर चतुर्वेदी की मदद से श्री राम मंदिर  में श्री राम चिकित्सालय के की शुरुआत हुई थी। उन्होंने श्री राम चिकत्सालय के लिए अस्पताल में उपचार में काम आने वाली मशीन,एंबुलेंस, बिल्डिंग और अनेकों कामों के लिए बडी मदद की थी। स्वर्गीय ललित किशोर चतुर्वेदी का सहयोग कभी नही भुलाया जा सकता है। स्वर्गीय ललित किशोर चतुर्वेदी के प्रयासों और मेहनत से ही श्री राम चिकित्सालय स्थापित हो पाया है। ऋषि कुमार शर्मा से पहले के अध्यक्ष ने स्वर्गीय ललित किशोर चतुर्वेदी के चित्र को होल से हटा दिया था।ऋषी कुमार शर्मा सच को सच और झूट को झूट कहने में बिलकुल नही हिचकिचाते हैं इसलिए उनका सच बोलना कई बार लोगो को बुरा भी लग जाता है। ऋषी कुमार शर्मा को बिलकुल भी इस बात की परवाह नही की उनके सच बोलने से कोन नाराज होगा और कोन नाराज़ नही होगा। ऋषी कुमार शर्मा ने करोना कॉल में श्री राम मंदिर के चिकित्सालय को बंद नहीं होने दिया और कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहे। ऋषि कुमार शर्मा ने करो ना कॉल में राम मंदिर के आसपास के रहने वाले और पाक के सोने वाले गरीबों का भी खास ध्यान रखा उनके भोजन की व्यवस्था करो ना कल आज तक चलती रही। करोना कॉल की शक्ति जब ज्यादा होने लगी तो ऋषि कुमार शर्मा राम मंदिर की एंबुलेंस बनवा कर श्री राम मंदिर पहुंचते और वहां की व्यवस्थाएं भी देखते।ऋषी कुमार शर्मा की तो बस एक ही धुन है वह धुन पूजा,पाठ,मंदिर और मानव की सेवा करना। ऋषी कुमार शर्मा के जीवन जीने का अंदाज साधु संत की तरह है। ऋषि कुमार शर्मा भीमगंज मंडी क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर के पास डडवाड़ा कोटा में निवास करते हैं इनका मोबाइल नंबर 9509708386 है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.